Jootam Phenk (जूतम फेंक ) Hindi Lyrics – Gulabo Sitabo

Jootam Phenk (जूतम फेंक ) Song Details:

Movie: Gulabo Sitabo
Singer: Piyush Mishra
Lyrics: Puneet Sharma
Music: Abhishek Arora
Music Label: Zee Music Company



Jootam Phenk Song Lyrics

जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
रे जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी

ना जाने क्या मन में आई
उपर वाले ने
बनवाई हर एक चूहे की
बिल्ली एक
अरे हाए.. जूतम फेंक

जीवन धक्का धक्की है
एकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूँ की बोरी है
तो ये आटे की चक्की है

जीवन धक्का धक्की है
एकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूँ की बोरी है
तो ये आटे की चक्की है

हर एक चूहे की बिल्ली एक
हर एक डंडे की गिल्ली एक
हर एक गोभी की इल्ली एक
हर एक ताबूत की किल्ली एक

टंटे ऊपर टंटे थे
हम ऑमलेट हैं अंडे थे
अरे जो भी आया बजा गया वो
हम मंदिर के घंटे थे


जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी

ना जाने क्या मन में आई
उपर वेल ने
बनवाई हर एक चूहे की
बिल्ली एक
अरे हाए जूतम फेंक

Post a Comment

और नया पुराने